1. धर्मपाल फैलोशिप की अंतिम तिथि 05 मार्च, 2023 तक बढाई गई।
धर्मपाल फैलोशिप अंतर्गत तथ्यपूर्ण प्रामाणिक शोधकार्य के लिए वर्ष 2022-23 हेतु भारतीय नागरिकों से पॉंच सीनियर एवं सात जूनियर फैलोशिप हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 05 मार्च, 2023 तक बढाई गई है । विस्त़त जानकारी फैलोशिप मेन्यू पर देखे।